गिरगिट अपना रंग कैसे बदल लेता है ?
सरीसृप वर्ग के कुछ जंतु जैसे गिरगिट आदि जिस स्थान पर बैठते हैं उसी स्थान के रंग के अनुसार अपना रंग भी बदल लेते हैं ताकि शत्रु उनको आसानी से ना देख पाए इन प्राणियों की त्वचा में कुछ विशेष प्रकार की रंजक कोशिकाएं अथवा मेलेनोफोर होती है जो ताप बढ़ने तथा घटने के साथ-साथ सिकुड़ती व फैलती है यह कोशिकाएं इनके शरीर में स्त्रावित होने वाले कुछ हार्मोनों द्वारा उत्तेजित होकर रंग बदलती है यह हार्मोन इंटरमेडिन एसिटिल कोलिन तथा एड्रीलेलिन है त्वचा की ऊपरी सतह की कोशिकाएं पीली उसके नीचे गहरी भूरी तथा काले रंग की और सबसे नीचे सफेद रंग की होती है ताप कम होने से इनका रंग गहरा और ताप बढ़ने से रंग हल्का होने लगता है रात्रि में विचरण करने वाले श्रीसूपों में विपरीत प्रतिक्रिया होती है लैंगिक तथा भावनात्मक अवस्था का भी इनके रंग पर प्रभाव पड़ता है पेड़ों पर चढ़ने वाले यह उन पर वास करने वाले सरिसूपों में रंग बदलने की प्रवृत्ति अधिक होती है यह हरा पीला भोरा तथा स्लेटी रंग बदलते हैं
Some animals of the reptile class like chameleons etc. also change their color according to the color of the place where they sit so that the enemy cannot see them easily. As they grow and decrease, they shrink and expand, these cells change color by being stimulated by certain hormones secreted in their body. These hormones are intermedin acetyl choline and adrenaline. The cells on the upper surface of the skin are yellow, below them dark brown and black in color. And at the bottom there is a white color, their color becomes darker as the temperature decreases and the color becomes lighter as the temperature increases, there is an opposite reaction in the shrisoups that move in the night, their sexual and emotional state also has an effect on their complexion. They have a tendency to change color in the reptiles that live on them, they change color to green, yellowish brown and gray.
0 Comments