async='async' crossorigin='anonymous' src='https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3484200171307738'/> बिजली से लगी आग को पानी द्वारा नहीं बुझाना चाहिए क्यों ? Why should an electric fire not be extinguished by water ?

बिजली से लगी आग को पानी द्वारा नहीं बुझाना चाहिए क्यों ? Why should an electric fire not be extinguished by water ?

 Why should an electric fire not be extinguished by water ?

पानी बिजली का सुचालक है अतः बिजली से लगी आग को पानी द्वारा नहीं बुझाना चाहिए विद्युत करंट पानी की धार के साथ बुझाने वाले व्यक्ति तक पहुंचकर घातक सिद्ध हो सकता है अर्थात उस व्यक्ति को करंट लग सकता है जिससे उसकी मृत्यु हो सकती है बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए विशेष प्रकार के रासायनिक पदार्थ युक्त अग्निशामक यंत्र होते हैं इन यंत्रों में भरा पदार्थ विद्युत का सुचालक होता है कार्बन डाइऑक्साइड युक्त अग्निशामक यंत्र ऐसी आग को बुझाने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है सुखी रेत का प्रयोग भी बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए किया जा सकता है यह सुनिश्चित होने पर ही आग लगे अस्थान की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है तब आग बुझाने के लिए पानी भी प्रयोग में लाया जा सकता है

Water is a good conductor of electricity, so the fire caused by electricity should not be extinguished by water, electric current can prove fatal by reaching the extinguisher with the water's edge, that is, the person may get electrocuted due to which he can die due to electricity. There are fire extinguishers containing special types of chemical substances to extinguish the fire, the substance filled in these devices is a good conductor of electricity, fire extinguishers containing carbon dioxide It is considered best to extinguish such a fire, dry sand can also be used to extinguish the fire caused by electricity can be used

Post a Comment

0 Comments